Home उत्तर प्रदेश सभी बैंकर्स आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें-...

सभी बैंकर्स आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें- हर्ष देव पाण्डेय।

4
0

सभी बैंकर्स आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें- हर्ष देव पाण्डेय।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर।।(सू0वि0)/ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं ऋण जमानुपात परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें फल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण जमानुपात एवं जनपद के कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, एनआरएलएम अन्तर्गत सीसीएल सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स आवंटित लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

सभी बैंकर्स आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें- हर्ष देव पाण्डेय।

अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) श्री पाण्डेय ने बैठक में सभी बैंक के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि शीघ्र ही आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करें तथा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में आईजीआरएस शिकायतें एक साल से अधिक समय से डिफाल्टर लंबित पाये जाने एवं फलस ऋण मोचन योजनान्तर्गत 150 शिकायतों की जॉच आख्या प्रेषित न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए गम्भीरता से लिया और निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग सुबीर सरकार, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल, अग्रणी जिला अधिकारी मीतेश शर्मा, जिला विकास प्रबन्धक नावार्ड अशोक तिवारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपालजी प्रासद, मुख्य प्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक अरूण कुमार सहित अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।