Home उत्तर प्रदेश स्मारिका व एशोसिएशन का पत्रकार सदस्यों को कार्ड्स वितरण समारोह सम्पन्न।

स्मारिका व एशोसिएशन का पत्रकार सदस्यों को कार्ड्स वितरण समारोह सम्पन्न।

1
0

स्मारिका व एशोसिएशन का पत्रकार सदस्यों को कार्ड्स वितरण समारोह सम्पन्न।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

इसौली/सुल्तानपुर स्थानीय तहसील सभागार में पत्रकार एशोसिएशन की ओर से स्मारिका व पत्रकार संगठन का कार्ड्स वितरण किया गया। आज सोमवार पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से बल्दीराय तहसील सभागार में पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पत्रकार एशोसिएशन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अवधेश शुक्ला रहे । सभा की अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद ने किया। इसके साथ साथ विधायक नें अपने सम्बोधन कहा कि
लोकतंत्र में पत्रकारिता का उल्लेखनीय योगदान है।इस योगदान को ध्यान में रखकर ही पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गया। हालांकि तहसील प्रमुख एसडीएम के मौके पर न पहुचने पर विधायक खासे नाराज दिखे इस सम्बन्ध कहा कि एसडीएम प्रिया सिंह का रवैया ठीक नही है। एशोसिएशन के सचिव विनोद पाठक ने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष रूप की जानी चाहिए।

स्मारिका व एशोसिएशन का पत्रकार सदस्यों को कार्ड्स वितरण समारोह सम्पन्न।

जिससें शासन प्रशासन का जनता के प्रति रवैया ठीक रहे यदि किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़े उस समस्या लड़ना पत्रकार का पत्रकारिता धर्म कहता है लेकिन
दुर्भाग्य की बात है उस दौर में मिशन से शुरू हुई पत्रकारिता आज कमीशन तक जा पहुंची है।विज्ञापन के लोभ बड़े बड़े पत्र संस्थान बिकाऊ प्रतीत होते हैं।लोकतंत्र में पत्रकारिता का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है जनहित।जनता की व्यथा को सत्ता के बहरे कानों तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है। सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ इम्तियाज़ रिज़वी नें कहा कि एक स्वक्छ एवम निभीक पत्रकार को पत्रकारिता में पारदर्शिता पूर्ण खबरें हमारी पहचान है । आओ हम पत्रकारिता की गरिमा को सहेजने का वादा करें कार्य क्रम का संचालन आमिल सुल्तानपुरी ने किया अध्यक्षयता विधायक अबरार अहमद ने किया। इस मौके पर तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी,नायब अमरनाथ पाल,बीडीओ अंजलि सरोज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर नफीस अहमद,अझुई प्रधान नन्हें खान, वसीक अहमद,पत्रकार एशोसिएशन बल्दीराय ईकाई सदस्य देवप्रभात समाचार पत्र के संपादक प्रदीप पांडेय, पीर मोहम्मद,संगठन पीर मोहम्मद, सैय्यद सनाउद्दीन, ज्ञान पांडेय,इम्तियाज़ खान,सोहेल आलम, प्रेम प्रकाश वर्मा, आलोक श्रीवास्तव तनवीर अहमद,जगन्नाथ मिश्र,वेद प्रकाश चौरसिया, सहरे आलम,नवीन शर्मा, शिव कुमार दूबे, रिजवान अहमद,आदि सहित पत्रकार एशोसिएशन संगठन के पत्रकार मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सदस्यों का आभार जताया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।