Home उत्तर प्रदेश हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही...

हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग

7
0

[object Promise]

जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरहरपुर हसन का है मामला जहां की निवासी रामवती काफी दिनों से पुलिस के पास चक्कर लगा रही हैं लेकिन आज तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नही हुई है l प्रार्थिनी का आरोप है कि उसके पुत्र आदित्य राठौर आयु 16 वर्ष के गांव के ही मोहतशिम पुत्र मकबूल शाह पर 8000 रुपये आ रहे थे जिसको उसके पुत्र ने कई बार मांगे पैसे मांगने पर मोहतशिम लड़ाई झगड़े करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था 9 अगस्त को दिन के 3 बजे मोहतशिम और उसका चाचा मखदूम पुत्र इकबाल शाह मेरे घर पर बाइक से आये और और मेरे पुत्र से कहा तू हमारे साथ चल आज तेरा हिसाब कर देंगे तो हमारी गांव में बहुत बदनामी कर रहा है और दोनों लोग मेरे पुत्र को ल करगैना चौराहे पर मखदूम की  दुकान कृषि एग्रो कीटनाशक पर ले गए l

 

वहां पर कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिला कर हत्या करने के इरादे से पिला दिया तथा हालत खराब होने पर दोनों लोग मेरे पुत्र को बाइक पर बिठाकर मेरे घर पर ही डाल गए मैं अपने पुत्र को बेहोशी की हालत में सीएचसी अमरिया ले गयी जहां पर उसकी हालत में सुधार न होने पर उन्होंने उसे राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा रेफर कर दिया उस समय गांव के कई लोग मेरे साथ थे  जिनमें नरेश कुमार पुत्र डोरीलाल व मुरलीधर भी साथ थे पुत्र को कुछ होश आने पर उसने बताया कि करगैना चौराहे पर मोहतशिम व मखदूम ने कोल्ड्रिंक में कुछ डाल कर पिलाया था जिसके पीते ही मेरी हालत खराव होने लगी l

 

मैने कई बार इन लोगों से घर पहुंचाने के लिए कहा लेकिन इन लोगों ने हंसकर कहा अब तू हमेशा के लिए ठीक हो जाएगा मुझे जहर दिया गया है मुझे बचा लो लेकिन राममूर्ति अस्पताल में 10 अगस्त को उसके पुत्र की मौत हो गयी मेरे पुत्र को मोहतशिम और मखदूम ने जहर देकर मार दिया है जिस पर प्रार्थिनी पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है उन्होंने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से मोहतशिम और मखदूम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है l

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।