Home उत्तर प्रदेश Lockdown के दौरान क्रिकेट खेलते मिलें तो माता-पिता पर होगा मुकदमा –...

Lockdown के दौरान क्रिकेट खेलते मिलें तो माता-पिता पर होगा मुकदमा – एसपी

1
0

[object Promise]

पडरौना,कुशीनगर : लाकडाउन के दौरान गली- मोहल्लों में बच्चों का क्रिकेट खेलना या घर से बाहर अन्य खेल खेलना उनके अभिभावकों को महंगा पड़ सकता है। पुलिस ऐसे बच्चों के माता-पिता को थाने बुलाकर बैठाने के साथ ही उन पर मुकदमा भी दर्ज कर सकती है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा बताया कि कई स्थानों से इसकी जानकारी मिली थी कि युवा बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। गली- मोहल्लों के साथ ही अन्य स्थानों पर भी एक साथ मैदान में भी काफी बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।

उन्हें तुरंत घर भेजने के लिए पुलिस टीम को मौके पर जाना पड़ा। जहां सभी नाबालिक बच्चे थे। उन्हें दोबारा खेलने नहीं आने की हिदायत देकर घर भेज दिया गया था। कुछ इलाकों में युवाओं द्वारा भी क्रिकेट खेलने की शिकायत मिली थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने पर वह भाग छूटे थे। एसपी  ने कहा कि सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही छोटे बच्चे एकत्र होकर अगर क्रिकेट खेलते दिखाई दिए, तो उनके माता-पिता को पुलिस थाने में दिनभर बैठाने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। ऐसे अभिभावक अपने बच्चों के साथ ही खुद व अन्य लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।