Home उत्तर प्रदेश NTPC मामला: मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 10...

NTPC मामला: मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

2
0

NTPC मामला: मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

 

 

रायबरेली।  बुधवार को यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में ब्वॉयलर में हुआ ब्लास्ट का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सीएम से लेकर पीएम तक इस मामले में दुख जता चुके हैं। गुरुवार को घटनास्थल पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर आरके सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया।

आरके सिंह ने कहा कि हादसे में मृतक लोगों को 20 लाख रुपए का मुआवजा केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा तथा घायलों को केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जबकि केंद्र की तरफ से मामूली तौर पर घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। दूसरी तरफ एनटीपीसी ने भी इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को एनटीपीसी की तरफ से 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

एनटीपीसी की तरफ से हादसे में घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा। इस मामले में केंद्रीय मंत्री का कहना है कि यह दुर्घटना कोई मानवीय लापरवाही या फिर भूल के कारण नहीं हुई है। इस मामले की जांच की जाएगी। हादसे के बाद कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को नजदीकी नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायल ऐसे भी हैं जिन्हें एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद अभी तक किसी भी एनटीपीसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। हादसे के वक्त जानकारी है कि एनटीपीसी की सभी 6 इकाइयों में विद्युत उत्पादन का काम चल रहा था। यह भयंकर विस्फोट उस पाइप लाइन में हुआ है जिसमें ब्वायलर से राख निकाली जाती है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।