Home उत्तर प्रदेश UP : भीषण आग लगी बदायूं के बीआरसी केंद्र के कमरे में

UP : भीषण आग लगी बदायूं के बीआरसी केंद्र के कमरे में

1
0

[object Promise]

बिसौली में स्थित बीआरसी केंद्र के एक कमरे में भीषण आग लगने से 18,972 स्कूली बच्चों के लिए खरीदे गए नए बैग स्वाह हो गए। घटना के दौरान बीआरसी परिसर में स्थित 5 स्कूलों के बच्चों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूली बच्चों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पानी की कमी के चलते आग नहीं बुझा सकी, पालिका के टैंकर से आग बुझाई गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी।

नगर स्थित बीआरसी केंद्र पर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को 18,972 बैग एक कक्ष में बंद कर दिए गए थे। जिन का सत्यापन तहसीलदार द्वारा हो चुका था। बुधवार की दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की वजह से कमरे से धुआं उठने लगे। बीआरसी पर मौजूद कर्मचारियों ने ताला खोलकर देखा तो सबके होश उड़ गए। कमरे में आग की लपटों से अधिकांश बैग जल चुके थे। सूचना मिलते ही कोतवाल पंकज लवानिया मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन उसमें पानी की कमी के चलते आग नहीं बुझा सके। इसके बाद पुलिस ने नगर पालिका से टैंकर मंगाकर पानी से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मिश्रा एवं एसडीएम किशोर गुप्त भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन सभी बैग जलकर स्वाह हो गये।

बच्चों और अभिभावकों में मचा हड़कंप
बीआरसी केंद्र परिसर में दो प्राथमिक दो उच्च प्राथमिक एवं एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है। आप की भयंकर लपटों को देखकर स्कूली बच्चे सहम गए। घटना की जानकारी मिलने पर तमाम परिजन भी स्कूलों की ओर दौड़ पड़े किसी तरह शिक्षकों एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। तब सभी ने राहत की सांस ली।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।