Home उत्तर प्रदेश Video : UP पुलिस अब गन पॉइंट पर ले रही है आम...

Video : UP पुलिस अब गन पॉइंट पर ले रही है आम जनता की तलाशी

1
0

Video : UP पुलिस अब गन पॉइंट पर ले रही है आम जनता की तलाशी

बदायूं । बदायूं जिले में यूपी पुलिस अब गन पॉइंट पर आम जनता की तलाशी ले रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है। सूबे के बदायूं शहर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे आम लोगों की पुलिस ने गन पॉइंट पर तलाशी ली। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडियो में दारोगा पहले तो आते-जाते राहगीरों पर सरकारी रिवॉल्वर तान देता है और फिर सिपाहियों से तलाशी करवाते देखा जा रहा है। इस दौरान दारोगा को देख सिपाही भी पीछे नहीं रहते हैं। सिपाही भी चारों तरफ से राहगीरों को घेरकर उनपर बंदूक तान देते हैं।

इस विडियो साफतौर पर यह देखा जा सकता है कि बागरना चैकी के प्रभारी राहुल सिसोदिया और दो कॉन्स्टेबल बीच सड़क मोटरसाइकिल सवार लोगों की गन पॉइंट पर तलाशी ले रहे हैं। इस दौरान राहगीर पुलिस के इस बर्ताव से डरे-सहमे नजर आए।

विडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी बाइक सवारों को चेतावनी दे रहे हैं कि वे अपना हाथ ऊपर रखें और हिले नहीं। सिसोदिया ने कहा, अगर निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो गोली लग जाएगी। इसलिए हाथ ऊपर करने को कह रहे तो करो। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ वांछित अपराधी वहां से जाने वाले हैं।

इस बारे में जब बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गन पॉइंट पर किसी संदिग्ध की तलाशी लेना पुलिस ट्रेनिंग का हिस्सा होता है। उन्होंने कहा, हमारे अधिकारी ने जो किया, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह किसी को प्रताड़ित नहीं कर रहे थे बल्कि अपनी ड्यूटी कर रहे थे। हमने कई घटनाओं को देखा है जिसमें अपराधियों ने खुद को घिरा पाकर पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके अलावा सिसोदिया के पास इनपुट था कि कुछ अपराधी वहां से गुजर सकते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।