वायरल: टैटू बनवाना आजकल के लोगों का पसंदीदा शौक बन गया है। लोग बड़े टशन के साथ टैटू बनवाते हैं और स्वयं को स्टाइलिश दिखाने का प्रयास करते हैं। कोई अपने किसी अजीज की याद में टैटू बनवाता है तो कोई अपने प्रेम को जाहिर करने के लिए टैटू बनवाता है। वैसे तो हम सभी यह जानते हैं की अधिक टैटू बनवाना हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के विषय में बताने जा रहे हैं जिसने अपने शरीर पर इतने टैटू बनवा लिए की अब उसके कहीं काम ही नहीं मिल रहा है।
असल में यह महिला ब्रिटेन की है। महिला ने स्वैग में आकर अपने शरीर पर 800 टैटू बनवा लिए महिला का पूरा शरीर टैटू से रंगीन है। लेकिन उसका यह शौक अब उसके लिए संकट बन गया है। ब्रिटेन की कोई बड़ी कम्पनी उसे काम देने को राजी नहीं है। दशा यह है कि महिला को टॉयलेट साफ़ करने का भी काम नहीं मिल रहा है।
महिला का नाम मेलिसा स्लोअन है जो 46 वर्ष की है। वर्तमान में 800 टैटू वाली यह महिला यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में रहती है। महिला ने बताया उसे काम की जरूरत है उसे जो काम मिलेगा वह अभी उसे कर सकती है। कम्पनी उसे काम नहीं दे रही हैं इसका एक कारण यह भी है कि टैटू वाला शरीर प्रोफेशनल नहीं दिखता है।
लिसा स्लोअन ने 20 साल की उम्र से ही टैटू बनवाना शुरू कर दिया था। वह हर हफ्ते टैटू बनवाती थी। अब उसके शरीर पर 800 टैटू हैं। उसे जॉब नहीं मिल रही है लेकिन उसका टैटू बनवाने का शौक अभी जिन्दा है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।