Monday, May 6, 2024

Top 5

Related Posts

मनमानी फीस वसूलने के कारण रद्द हुई इस DPS स्कूल की मान्यता

डेस्क। DPS School Recognition cancelled: दिल्ली सरकार ने राजधानी के जाने-माने स्कूल डीपीएस रोहिणी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करी है। यहां पर स्कूल को लगातार मनमानी फीस वृद्धि करना भारी पड़ गया है।
फीस वृद्धि के आरोप में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने डीपीएस रोहिणी की मान्यता निलंबित भी कर दी है। वहीं यह जान लेना जरूरी है कि मान्यता स्थगित होने से वर्तमान (2022-23) सत्र में छात्रों पर कोई असर नहीं होगा। वहीं स्कूल को 2023-24 शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र का प्रवेश नहीं लेने को भी कहा गया है।
जानिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने नियमों का उल्लंघन कर 2021-22 शैक्षणिक सत्र के दौरान फीस बढ़ाने के लिए डीपीएस रोहिणी की मान्यता को निलंबित कर दिया गया है।  मंगलवार को जारी एक आदेश में डीओई ने यह कहा कि स्कूल के अधिकारी 2021-22 के दौरान बढ़ी हुई फीस वसूल कर विभाग के साथ-साथ उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे थे। जिसके साथ ही सत्र 2020-21 के लिए बढ़ी हुई फीस को लेकर विभिन्न अदालती आदेश का उल्लंघन भी कर रहे थे। 
वहीं आपको बता दें कि स्कूल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आवंटित भूमि पर बना है। साथ ही भूमि आवंटन मानदंडों के अनुसार, स्कूलों को किसी भी शुल्क वृद्धि से पहले निदेशक (शिक्षा) से पूर्व अनुमोदन लेना आवश्यक भी है। और मान्यता स्थगित होने से मौजूदा (2022-23) सत्र में छात्रों पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा और स्कूल को 2023-24 शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र का प्रवेश नहीं लेने को बोला गया है।
इस पूरे मामले पर स्कूल की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं निदेशालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल के खिलाफ बढ़ी हुई फीस जमा करने और वार्षिक स्कूल फीस पर 15% कटौती नहीं करने की शिकायतें भी थीं। इस आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि डीओई ने स्कूल को शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के लिए कोई शुल्क नहीं बढ़ाने और बढ़ी हुई फीस को वापस लेने और जमा की गई फीस संरचना के ऊपर ली गई राशि को वापस करने या समायोजित करने का निर्देश भी जारी किया है। वहीं इस पर स्कूल की प्रतिक्रिया संतोषजनक भी नहीं थी।
जानिए निदेशालय ने क्या कहा
कार्रवाई के बाद निदेशालय ने कहा कि फीस बढ़ोतरी की शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने DPS को नोटिस भी दिया था। वहीं जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिला, जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने स्कूल की मान्यता को रद्द करने का आदेश भी जारी किया है। स्कूल को 2022-23 सेशन कम्प्लीट कराने की अनुमति होगी और मान्यता रद्द होने का असर अभी पढ़ाई कर रहे बच्चों पर नहीं पड़ने वाला है। यह सेशन खत्म होने के बाद, इन बच्चों को पेरेंट्स की सहमति से डीपीएस सोसाइटी के दूसरे स्कूल या करीबी सरकारी स्कूल में भर्ती भी कराया जाएगा साथ ही अगर पेरेंट्स ने ज्यादा फीस का भुगतान कर दिया है, तो डीपीएस को वह बढ़ी हुई फीस तत्काल प्रभाव से लौटानी भी होगी। और डीपीएस-रोहिणी के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को डीपीएस सोसाइटी के अन्य संस्थानों में एडजस्ट करना पड़ेगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Popular Articles