Home व्यापार पति की हरकत पर पत्नी ले आई नया फ्रिज और कर डाला...

पति की हरकत पर पत्नी ले आई नया फ्रिज और कर डाला ये

4
0

डेस्क। Husband Wife Fight: पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है और यह हर घर की कहानी भी हैं। पर कुछ औरतें ऐसी भी होती हैं जो अपने पतियों की हरकत से परेशान रहती हैं। और वह गुस्से में कुछ ऐसा काम कर बैठती हैं जिसके बारे आप सोच भी नहीं सकते है।
ऐसा ही कुछ चौंकाने वाला मामला हाल में सामने आया है। एक शख्स ने रेफ्रिजरेटर से स्नैक्स निकालना शुरू किया, तो उसकी गर्भवती पत्नी ने एक नया रेफ्रिजरेटर ही खरीद लिया और उस पर ताला भी लगा दिया। बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर लिखे एक पोस्ट में महिला ने यह खुलासा किया कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है।
उसने अपने रेडिट पोस्ट में यह भी लिखा, “मैं अभी दस सप्ताह की गर्भवती हूं, और मेरी गर्भावस्था का सबसे बड़ा मुद्दा थकान और भूख का बना रहा है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या करती हूं, मुझे हमेशा भूख ही लगती रहती है और मैं अभी भी पूरे दिन खाती हूं लेकिन 3 पाउंड वजन कम करने में कामयाब रही।” साथ ही वह पांच सप्ताह से अपने पसंदीदा स्नैक्स खरीद रही है और उसने कहा, “पिज्जा, अचार, अंगूर, तरबूज, पॉपकॉर्न, चिकन नूडल सूप, स्ट्रिंग पनीर आदि मैं इसे लगभग पांच सप्ताह से इकट्ठा ही कर रही हूं।”
महिला ने यह भी कहा, ‘पिछले हफ्ते मैंने अपनी पसंदीदा आइसक्रीम नीपोलिटन खरीदी थी और मैंने इसे फ्रीजर में रख दिया और झपकी लेने का फैसला किया। तब इसके बाद जैसे ही मैंने खाने का प्लान बनाया तो मैं चौंक गई। जैसे ही मैंने एक कटोरी उठाई तो मैंने देखा कि फ्रीज खुली हुई थी और मैंने देखा कि स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम भी खत्म है और मेरे पास सिर्फ वनीला और चॉकलेट ही बची हुई है। इसी कड़ी में स्ट्रॉबेरी मेरी सबसे पसंदीदा है और मैंने उस पर चिल्लाना भी शुरू कर दिया और वह हमेशा मेरे स्नैक्स भी खाता था।’ 
इसी कड़ी में महिला ने अपने पर्सनल सेविंग अकाउंट में जमा किए गए पैसों का यूज करके एक रेफ्रिजरेटर का ऑर्डर दिया और उसने कहा कि मेरे फ्रीज खरीदने के बाद पति मुझसे बात नहीं कर रहा था हालांकि बाद में सब नॉर्मल हो गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।