Home व्यापार महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस भखारा का केन्द्र सरकार के खिलाफ...

महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस भखारा का केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

21
0

डिलेश्वर प्रसाद साहू

धमतरी – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे के निर्देशानुसार ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भखारा राजू साहू के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के द्वारा दैनिक जीवनपयोगी वस्तु की कीमतों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज हर तरफ मंहगाई का आलम हैं खाने के तेल, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल, कृषि कार्य के लिए उपयोगी खाद सब से मोदी सरकार आम जनता को लूट रही है,

अच्छे दिन का वादा दिखाकर लोगो के सच्चे दिन छीन लिए आखिर क्या यही कुसूर था देश की जनता का की आपके जुमलों और झूठे वादों को जनता समझ नही पायी कोरोना के इस भयावह काल में जब आपके सरकारी निर्देश का पालन करते आम जनता गरीब मजदूर किसान सभी घरों में है आय का कुछ साधन नहीं है उसमें आपकी ये तानाशाही रवैया जिसमे जीवनपयोगी वस्तुओं को महंगा करना क्या सही है आपके कार्यकर्ता, आपके पार्टी के छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री तो महगाई का विरोध करने वालो कोकांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अन्न, खाना पीना बन्द करने आवागमन हेतु पेट्रोल डीजल का उपयोग न करने की नसीहत देते हैं क्या इस देश में भाजपा वाले ही रहेंगे यूपीए सरकार में जो रोड पर धरना प्रदर्शन करते थे वो आज की विपदा वाली महगाई को सराह रहे,

जनता समझदार आप इन कीमतों को वापस लो और आम जनता को राहत दो नही तो लौटा दो हमे वो बुरे दिन जब पेट्रोल 65 ,डीजल 50,और रसोई350 में मिलता था 70साल के विकास को7साल में बर्बाद करने वाले आज आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं जो खाली जुमला हैं इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस भखारा के मीडिया प्रभारी गैंद लाल साहू, सेक्टर प्रभारी रामरतन साहू,पूर्व पंच कुलेश्वर साहू, नंद लाल साहू, विशाल राम साहू, योगेश्वरी साहू, ममता साहू राकेश साहू, फलेंद्र साहू खोमु, भूपेंद्र साहू, आदि उपस्थित रहे ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।