Home राष्ट्रीय 71वें संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में...

71वें संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में दिलाई गई शपथ

29
0

[object Promise]
[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर मौलिक कर्तव्यों की दिलाई शपथ।

अनेकता में एकता की मिशाल है भारत का संविधान, नैतिक कर्तव्यों का करें पालन…….डीएम।

अमेठी 26 नवंबर 2020,
26 नवंबर का दिन भारत का एक ऐतिहासिक दिन होता है इस दिन को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं आज 71वें संविधान दिवस के अवसर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन व प्रस्तावना का पठान कराया गया और मौलिक कर्तव्यो की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने इस अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। हमें संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिए। देश में संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही महिलाओं को सम्मान देने, हिंसा से दूर रहते हुए बंधुता को बढ़ावा देने, सामाजिक संस्कृति का संवर्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास, सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने, व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाने, सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करने एवं स्वतत्रंता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे“ का आहवान करते हुए शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी मिलते ही देश को चलाने के लिए संविधान बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया। इसी कड़ी में 29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान के निर्माण के लिए प्रारूप समिति की स्थापना की गई और इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई। दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से देखने-परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर लिया। 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया गया, इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपना लिया। यही वजह है कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि एनेकता में एकता की मिशाल है भारत का संविधान, हमें संवैधानिक व्यवस्था के साथ चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव मौर्या, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।