Home राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी ने प्रस्तुत किया संसद में रोजगार बजट

आम आदमी पार्टी ने प्रस्तुत किया संसद में रोजगार बजट

21
0

Delhi| दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने आज संसद में आम बजट प्रस्तुत कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व से आए 7 बजटों के कारण आज दिल्ली के लोगो को अच्छे स्कूल की सुविधा और बिजली मिल रही है। दिल्ली का चौतरफा विकास हुआ है लोगो को सरकारी दफ्तरों में घण्टों समय नहीं बर्बाद करना पड़ता है। 

लेकिन इस बार का बजट युवाओं की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए लाया गया है। आम आदमी पार्टी का यह बजट रोजगार बजट है। कोरोना से पूर्व हमने स्वास्थ्य के लिए निवेश किया था और हम कोरोना से निपट पाए थे। लेकिन इस बार हम लोगो के लिए राहत बजट यानी रोजगार बजट लाए हैं। इस आठवें बजट में हम युवाओं को रोजगार देंगे। 
बजट के दौरान दिल्ली सरकार ने 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के लोगों जितनी बनाने का लक्ष्य रखा है. इस बजट में वित्तमंत्री ने कहा कि मैं प्रस्ताव में रखने जा रहा हूं उससे दिल्ली में 5 साल मैं कम से कम 20 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।