Home राष्ट्रीय आखिर क्यों नहीं होता होटल में कमरा नंबर 13, ये है बड़ी...

आखिर क्यों नहीं होता होटल में कमरा नंबर 13, ये है बड़ी वजह

14
0

नई दिल्ली । पहले के समय में लोग बहुत ही कम यात्रा करते थे, इस वजह से होटल उद्योग इतना फैला नहीं था। (Ajab-Gajab) पहले लोग अपने घरों से बाहर बिजनेस ट्रिप या किसी काम के लिए जाते थे। (Khabren Jra Hat ke) ऐसे में भी जहां लोग जा रहे हैं (Wired News) वहां रहने वाले दोस्तों या रिश्तेदारों के घरों में ही रहने की कोशिश की गई। 
लेकिन अब जब हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है और लोग घूमने के बहाने ढूंढ रहे हैं तो होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त उछाल आ गया है। हर जगह आपको ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था लिखित में मिल जाएगी।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर दुनिया में कोई है तो आप चाहकर भी कमरा नंबर 13 का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
जी हां, यह न तो सुना या सुना गया है। होटल व्यवसायी यहां कई कमरे बनाते हैं।  लेकिन जब नंबरिंग की बारी आती है तो बारह के बाद हम नंबर चौदह का कमरा बनाते हैं। उसका गायब हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों होता है? आज हम आपको इसके पीछे की खास वजह बताने जा रहे हैं। 
दरअसल पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार 13 का अंक बहुत ही अशुभ होता है। इस वजह से वो लोग अपने होटलों में बारह के बाद सीधे कमरा नंबर चौदह बना लेते हैं। वहां की संस्कृति को देखते हुए इसकी शुरुआत भारत में भी हुई है। यहां भी कमरा नंबर 13 होटलों से गायब है। 

दावों की विविधता

होटलों में कमरा नंबर 13 नहीं होने को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं।  यह धर्म से भी जुड़ा है। ऐसा कहा जाता है कि प्रभु यीशु मसीह को एक आदमी ने धोखा दिया था।  यह आदमी यीशु के साथ तेरहवीं कुर्सी पर बैठा था। तब से 13 नंबर पश्चिमी संस्कृति के लोगों की नजर में बुराई का प्रतीक बन गया है। लोग किसी भी तरह से नंबर से जुड़ना नहीं चाहते। न केवल होटल में कमरों की संख्या है, बल्कि अगर हम इमारत के बारे में बात करते हैं, तो किसी भी इमारत में तेरहवीं मंजिल नहीं है। चौदहवीं मंजिल बारह के बाद सीधे आती है।

भारत में भी है ऐसा खौफ

भारत में अधिकांश होटल पर्यटन के उद्देश्य से खोले गए हैं। इसमें बाहर से आने वाले सैलानियों की सुविधा का ध्यान रखा जाता है. चूंकि संख्या विदेशियों के लिए अशुभ होती है, इसलिए भारत में होटल भी यहां के कमरे संख्या तेरह नहीं बनाते हैं। चंडीगढ़ में, केवल संख्याओं के ब्लॉक गायब हो गए हैं।  यहां बारह ब्लॉक के बाद आपको सीधे 14 ब्लॉक मिलेंगे। 13 नंबर के डर को Triskaidekaphobia कहते हैं। फ्रांस में अगर होटल में 13 कुर्सियाँ हैं तो इसे अशुभ माना जाता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।