Home राष्ट्रीय 13 जुलाई के बाद महाराष्ट्र मंत्रीमंडल पर होगा बड़ा फैसला

13 जुलाई के बाद महाराष्ट्र मंत्रीमंडल पर होगा बड़ा फैसला

15
0

महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हो गया है वही अब शिंदे ओर देवेंद्र फडणवीस की सरकार को लेकर रोज नए खुलासे होते हैं। अभी हाल ही में दीपक केसरकर ने मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर कहा है कि शिंदे और देवेंद्र फडणवीस 13 जुलाई के बाद मंत्रीमंडल के विस्तार पर फैसला लेंगे। क्योंकि 13 जुलाई से पूर्व मंत्रीमंडल का विस्तार करना ठीक नहीं है। क्योंकि अभी हमारे कुछ विधायक राष्ट्रपति चुनाव से सम्बंधित बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे। 

वही उन्होंने उद्धव की मध्यावधि चुनाव करवाने की मांग पर कहा कि यह सिर्फ उनकी एक राजनीति रणनीति है। हमने महाराष्ट्र में बहुमत सिद्द किया है ओर बहुमत के बलबूते पर अभी हाल ही में सरकार बनाई है। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मध्यावधि चुनाव होना चाहिए अगर लोग मेरे खिलाफ निर्णय लेंगे तो मैं यह स्वीकार कर लूंगा।
जानकारी के लिए बता दें महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के विधायकों ने उनके खिलाफ विद्रोह छेद दिया था। पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे ने पार्टी को छोड़कर भाजपा से हाँथ मिला लिया था। वही उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर बहुमत सिद्द किया और सत्ता को अपने कब्जे में कर लिया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।