Home राष्ट्रीय September में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लो सारा कामकाज

September में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लो सारा कामकाज

20
0

Bank Holidays in September 2022 : 

अगले महीने में बैंकिंग हॉलिडे (Bank Holidays) के कारण सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज हमेशा की तरह बंद रहेगा। जिस कारण से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। 

अब सितम्बर का महीना शुरू होने जा रहा है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर सितम्बर माह में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं तो आपका समय फर्जी में बर्बाद न हो। बता दें सितंबर में 13 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

सितंबर में अगले महीने 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जो छुट्टियां तय की हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां भी हैं जिस कारण से किसी राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहीं पर खुले रहेंगे। इसी कारण आप अपने बैंक से जुड़े काम-काज जल्दी ही निपटा ले। जिससे आपको कोई भी समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आ पाएं।

देखिए बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

1 सितंबर: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)- पणजी में बैंक रहेगी बंद

4 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) रहेगा

6 सितंबर: कर्मा पूजा- रांची में बंद होगी बैंक

7 सितंबर: पहला ओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक रहेंगे बंद

8 सितंबर: थिरूओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

9 सितंबर: इंद्रजात्रा- गंगटोक में बैंक होंगे बंद

10 सितंबर: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), श्री नरवण गुरु जयंती के करण अवकाश

11 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

18 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 सितंबर: श्री नरवण गुरु समाधि दिवस- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक होने वाले हैं बंद

24 सितंबर: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

25 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 सितंबर: नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर में बैंक रहेंगे बंद

यह कुल 13 दिन की छुट्टी की सूची है-

आपको यह भी बता दें कि सितंबर महीने में त्योहारों के चलते बैंक की कुल 13 दिन की छुट्टियां होने वाली हैं। जिसमें शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है। 

जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की छुट्टियों के चलते भी आप ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों का लेनदेन छुट्टी वाले दिन भी आराम से कर पाएंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।