Home राष्ट्रीय ‘भारत गौरव’ ट्रेन 21 जून से होगी शुरू, 62 हजार में करें...

‘भारत गौरव’ ट्रेन 21 जून से होगी शुरू, 62 हजार में करें पूरी रामायण यात्रा

22
0

डेस्क। क्या आप भी कोरोना के कारण दो सालों से अपने घर में मौजूद है। आप लंबे समय से कहीं जाने का प्रयास कर रहें हैं पर जा नहीं पा रहें। कभी कोविड की पाबंदियां, कभी सही पैकेज का मिलना या वीकेंड की दिक्कत। आपकी इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए IRCTC ‘भारत गौरव’ ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। आपको बस अपना पैकेज बुक करना है यह ट्रेन आपको कम्पलीट रामायण यात्रा करवाएगी।

आईआरसीटीसी की तरफ से ‘भारत गौरव’ टूरिस्ट ट्रेन शुरू होने वाली है। इस ट्रेन से भगवान राम के भक्तों को रामायण सर्किट पर अयोध्या, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, वाराणसी, नासिक और रामेश्वरम की सैर एक ही पैक में करने का मौका मिलेगा। 

बता दें कि इंडियन रेलवे की ओर से दी गई सूचना के अनुसार यात्रा में 8,000 किमी लंबे सर्किट पर 18 दिन का टूर होगा। यह सफर द‍िल्‍ली से शुरू होगा और आपको सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन करवाएगा। 

इसको सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे की तरफ से EMI का ऑप्शन भी पेश किया गया है। ईएमआई ऑप्‍शन के तहत आप किस्तों में टूर के लिए बुकिंग कर पाएंगे।

जानिए कितने का होगा पैकेज

IRCTC की ओर से यह भी बताया गया क‍ि इस श्री रामायण ट्रेन यात्रा के लिए प्रतिव्यक्ति टिकट की कीमत 62,370 रुपये से शुरू है, इसमें सहूलियतों के हिसाब से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसमें 3AC टियर चार्ज, होटल में ठहरना, भोजन, लोकल में बसों के जरिए दर्शन, ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड सर्विस सभी चीज़े शामिल होंगी। 

कब होगी शुरू और कितने यात्री होंगे शामिल

इस भारत गौरव ट्रेन यात्रा को 21 जून को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रेन में 600 यात्रियों की क्षमता वाले 11 3AC टियर कोच होंगे। ट्रेन अयोध्या स्‍टेशन पर सबसे पहले पहुँचेगी। यहां राम जन्म भूमि मंदिर, हनुमान मंदिर, नंदीग्राम में भारत मंदिर में दर्शन करवाने के बाद अगला पड़ाव बक्सर होगा, यहां पर महर्षि विश्वामित्र और राम रेखा घाट आश्रम को दिखाया जाएगा। इस तरह से सभी तीर्थों की यात्रा करवाने के बाद यह ट्रेन वापस लौटेगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।