Home राष्ट्रीय कनाडा अमेरिका से बिल्कुल अलग, यहाँ के लोगो का बंदूक से दूर...

कनाडा अमेरिका से बिल्कुल अलग, यहाँ के लोगो का बंदूक से दूर का वास्ता

30
0

Canada:- कनाडा के मुख्यमंत्री पिस्टन टूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने कनाडा में पिस्टल खरीदने और उसकी बिक्री को सीमित करने हेतु एक विधयक पेश किया है। विधयक के संदर्भ में मुख्यमंत्री पिस्टन टूडो ने कहा की हम देश मे निजी मालिकाना पिस्टल की संख्या कम करना चाहते हैं हमने इसको ध्यान में रखते हुए यह विधयक पेश किया है हमे उम्मीद है हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे और देश में निजी मालिकाना हथियारों की संख्या कम होगी।

उन्होंने कहा इस विधयक के तहत कनाडा में किसी भी जगह पिस्टल को खरीदना और उसे बेचना अवैध होगा। बता दे कनाडा में पहले से ही 1500 प्रकार की सैन्य शैली पर प्रतिबंध लगाने और उन्हें वापस करने की योजना की पेशकश है। लेकिन अब कनाडा ने इस नए कदम की शुरुआत अमेरिका के गन कल्चर के चलते देश मे मची अंदरूनी कलह को देखते की है। कनाडा का कहना है कि वह कभी नहीं चाहता की उसका देश अमेरिका की तरह गन कल्चर की बेंडियो में जकड़े और समस्याओं से जूझे।
कनाडा के आपातकालीन तैयारी मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा की अमेरिका जिस तरह का परिदृश्य रखता है कनाडा वैसा बिल्कुल नहीं है वह अमेरिका से भिन्न है। क्योंकि यहां बंदूक का स्वामित्व अधिकार नहीं विशेषाधिकार है। हमारे यहां बंदूक का उपयोग खेल और शिकार के लिए होता है हमारे यहां बन्दूको तक लोगो की अमेरिका की भांति आसान पहुंच नहीं है इसलिए हमारे यहाँ बंदूक से लोगो की जान नहीं जाती।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।