Home राष्ट्रीय बीरभूम हिंसा की अब सीबीआई करेगी जांच

बीरभूम हिंसा की अब सीबीआई करेगी जांच

14
0

पश्चिम बंगाल| पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला गर्माता जा रहा है। लोग लगातार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। अब इस बीच आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। वही ममता बनर्जी सरकार द्वारा दिए गए केंद्रीय एजेंसी की जांच नहीं किए जाने के निर्देश को खारिज किया है। 

हाईकोर्ट ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में बीरभूम की स्थिति देखते हुए और वहां पर मिले साक्ष्य से यह स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस इस मामले में उचित रूप से काम नहीं कर रही है जिसके चलते कोर्ट राज्य सरकार द्वारा गठित SIT को इस मामले की जांच करने को रोक रही है और यह मामला सीबीआई को सौंप रही है। 
बता दें सीबीआई जांच की निगरानी हाईकोर्ट के अंतर्गत होगी। वही 7 अप्रैल तक सीबीआई को इस संदर्भ में कोर्ट के सम्मुख अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जानकारी के लिए बता दें पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद समर्थकों में दर्जनों मकानों को आग लगा दी थी इस आग में झुलस कर आठ लोगो की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद से यह हिंसा का माहौल बना हुआ है और ममता बनर्जी सरकार सवालों के घेरे में है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।