Home राष्ट्रीय Delhi Jantar Mantar farmers protest: अप्रिय स्थिति ना बने इसपर गंभीर नज़र...

Delhi Jantar Mantar farmers protest: अप्रिय स्थिति ना बने इसपर गंभीर नज़र आया प्रशासन

13
0

 

Delhi Jantar Mantar farmers protest: देश में बढ़ती जा रही बेरोजगारी के विरोध में सोमवार (22 अगस्त, 2022) को जंतर मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए करोड़ों किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे चुके हैं। 

दिल्ली पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया हैं। इसी कड़ी में बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भारी संख्या में जवानों को तैनात भी किया गया है। वहीं इस महापंचायत का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और अन्य किसान समूहों द्वारा भी किया गया है।

जंतर-मंतर पर महापंचायत को लेकर राजधानी में धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है और सिंघू, गाजीपुर एवं टिकड़ी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से ही ट्रफिक जाम है और गाड़ियां खिसक-खिसक कर आगे बढ़ती नज़र आ रही हैं। उधर, नोएडा-चिल्ला पर भी सिक्योरिटी टाइट होने के कारण गाड़ियां काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहीं है।

वहीं इससे पहले रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जब वह गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे थे तो यहां तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें राजधानी में घुसने नहीं दिया और हिरासत में ले है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।