Home राष्ट्रीय बाज़ार में आई दुगना नशा करने वाली बीयर, खरीदने के लिए लगी...

बाज़ार में आई दुगना नशा करने वाली बीयर, खरीदने के लिए लगी लंबी कतार

14
0

नई दिल्ली । शराब के शौकीनों के लिए कंपनियों ने अब नई बीयर बाजार में उतार दी है। (Top Beer Brands In India) अब बीयर की बोतल पीने से दुगना नशा हो जाएगा। (Best Beer In The India) यह प्रयोग बीयर पीने वालों को पसंद आ रहा है, जिन्हें शराब से कम लेकिन बीयर से थोड़ा ज्यादा नशा चाहिए। (Indian Beer Brands) दुकानदारों का कहना है कि इस नई बीयर को खरीदने वालों में नए जमाने के लोग ज्यादा हैं।
अभी तक बाजार में आठ डिग्री शराब वाली बीयर ही मिलती थी। (Best Beer In World) बाजार में एक आठ डिग्री केन की कीमत 110 रुपये से लेकर 130 रुपये तक है, जबकि बोतल की कीमत करीब 150 रुपये है। एक केन के बाद दूसरी कैन पीने के लिए दोगुने पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में शौकीनों के लिए कंपनी ने बाजार में 15 डिग्री अल्कोहल वाली बीयर उतारी है। इसकी कीमत एक बोतल जितनी है। ऐसे में बोतल के बराबर खर्च करने वालों को दोगुना नशा हो रहा है।
फिलहाल ऐसी बीयर को दो ब्रांड में लॉन्च किया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 20 साल पहले इस स्तर की बीयर बाजार में आती थी। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए अब लंबे समय के बाद इतनी अल्कोहल वाली बीयर उतारी गई है। प्रयागराज में रोजाना 70 हजार बोतलें बिकती हैं। अधिकारियों का कहना है कि रोजाना 15 डिग्री नई बीयर की 15,000 बोतलें बिक रही हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।