Home राष्ट्रीय आज से रोजमर्रा की चीजें होगी महंगी, जाने किस प्रोडक्ट पर अब...

आज से रोजमर्रा की चीजें होगी महंगी, जाने किस प्रोडक्ट पर अब कितना लगेगा जीएसटी

17
0

देश:- महंगाई ने आम अदामी को पहले से रुला रखा था। कि अब आज से आपको रोज मर्रा की चीजे दही, पनीर, लस्सी पर जीएसटी चुकाना पड़ेगा। जो आपको ओर परेशान करने वाला है। क्योंकि जीएसटी लगने से अब इनकीं कीमतों में बदलाव हो सकता है या आपको खाद्य सामग्री कम मिल सकती है। बीते महीने जीएसटी परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया था।

जीएसटी परिषद द्वारा जीएसटी दरों में किए बदलाव के बाद आज से आपको रोज मर्रा की चीजें महंगी मिलेगी। अब आज से आपको पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर आज से अधिक जीएसटी देना होगा। जानकारी के लिए बता दें दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें आज से पैकेज्ड एवं लेबल चीजे खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी , अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी , चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर लिए जाने वाले शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी, होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे पर 12 फीसदी जीएसटी, टेट्रा पैक पर अब 18 फीसदी जीएसटी  प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी , मैप, एटलस और ग्लोब पर 12 फीसदी जीएसटी , ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स आदि पर 18 फीसदी जीएसटी, आटा चक्की, दाल मशीन पर 5 फीसदी की जगह 18 फीसदी , अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन, पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी, मिट्टी से जुड़े उत्पाद पर 12 फीसदी जीएसटी, चिट फंड सेवा पर 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी जीएसटी देना होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।