राष्ट्रीय

डांस Bar से यूं गायब होती थी लड़कियां, पुलिस ने हथौड़े से दीवार तोड़ी तो दंग रह गई पुलिस, VIDEO

मुंबई: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक डांस बार (Dance Bar) में रेड मारकर 17 बार गर्ल्स को बरामद किया है. पुलिस ने शहर के मशहूर दीपा डांस बार में छापा मारकर सीक्रेट गुफानुमे तहखाने से 17 बार गर्ल्स को पकड़ा है. इस बार में तहखाना मेकअप रूम की दीवार में लगे शीशे के पीछे गुप्त रूप से बनाया गया था.

पुलिस के लिए इस सीक्रेट तहखाने तक पहुंचना आसान नहीं था. इसके लिए सोशल सर्विस ब्रांच को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल वहां मेकअप रूप में लगे एक शीशे को हथौड़े से तोडने के बाद इस गुप्त तहखाने का रास्ता मिला. पुलिस टीम के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब देखा कि तहखाने में बार बालाओं (Bar Girls) को रखा गया था. यहां से 17 बार बालाओं को हिरासत में लिया गया. हथौड़े से दीवार तोड़कर जब पुलिस सीक्रेट रूम पहुंची तो अंदर AC और बिस्तर लगे थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने शनिवार रात मुम्बई के अंधेरी इलाके के दीपा बार में छापा मारकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक गुप्त रूप से डांस बार चलने की सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.  पुलिस ने Deepa Dance Bar के मैनेजर और कैशियर को भी गिरफ्तार किया है. 

इस डांस बार मे आधुनिक इलेक्ट्रिक सिस्टम का इतना बेहतरीन इंतजाम किया गया था कि इधर पुलिस की गाड़ी बार में दाखिल हुई उधर पलक झपकते ही सारी की सारी बार डांसर्स डांस फ्लोर से गायब. दीपा बार में पहले तो पुलिस ने वाशरूम, स्टोर रूम और यहां तक कि किचन का भी एक- एक कोना छान मारा लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

बार के मैनेजर, कैशियर, वेटर समेत बाकी कर्मियों से घंटों पूछताछ हुई लेकिन वो सभी वहां डांसर होने से इनकार करते रहे. इसी दौरान पुलिस को मेकअप रूम के लगे एक शीशे पर शक हुआ. जिसके बाद शीशे को दीवार से अलग करने की कोशिश की गई तो पता चला कि दीवार में इस तरह लगाया गया है कि उसे निकाल पाना असंभव है. फिर क्या था फौरन पुलिस ने बड़ा हथौड़ा मंगाया गया और दीवार का कांच तोड़ा तो एक बड़ा सा गुफानुमा सीक्रेट रूम मिला. जिसमें 17 बार डांसर छुपी थीं, फिर उन सभी को बाहर निकाला गया. 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Related Posts