Home राष्ट्रीय Navjot Singh Sidhu ने पटियाला कोर्ट में कर दिया सरेंडर, एक साल...

Navjot Singh Sidhu ने पटियाला कोर्ट में कर दिया सरेंडर, एक साल बिताना होगा जेल में

15
0

Navjot Singh Sidhu Latest News : सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज के केस में पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई. इससे पहले, नवजोत सिंह सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ के सामने नवजोत सिंह सिद्धू का मामला लाया था. अभिषेक मनु सिंघवी ने नवजोत सिद्धू की तबीयत को खराब बताते हुए ये कहा था कि वो सरेंडर कर देंगे लेकिन उसके लिए कुछ समय देने की गुजारिश की थी. इस पर जस्टिस खानविलकर ने कहा कि ये मामला विशेष पीठ से संबंधित है. इस मामले में मुख्य न्यायाधीश के समक्ष अर्जी दायर कर सुनवाई की मांग करें.

आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. अब उन्हें एक साल जेल में बिताना होगा. नवजोत सिंह सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस की कोर्ट में इस मामले को मेंशन नहीं किया. इससे पहले चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने अर्जेंट मेंशनिंग के समय ही साफ कर दिया था कि अर्जेंट मेंशनिंग सूची में दर्ज मामलों के अलावा कोई भी फ्रेश मैटर नहीं सुना जाएगा जो लिस्टेड न हो. वहीं, इस केस को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने कहा, सिद्धू ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. अब मेडिकल जांच व अन्य कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।