Home राष्ट्रीय विज्ञान का दावा:- भारत मे आएगा तुर्की जैसा भूकम्प

विज्ञान का दावा:- भारत मे आएगा तुर्की जैसा भूकम्प

43
0

देश– तुर्की और सीरिया में जब भूकंप आया तो उसने सबकुछ तबाह कर दिया। हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई। आज भी मलवा हटाने का काम वहां जारी है। लेकिन इन सबके बीच वैज्ञानिकों ने भारत मे तुर्की जैसे भूकम्प की संभावना जाहिर की है। जो चिंता का विषय बनी हुई है।

राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (National Geophysical Research Institute) के साइंटिस्ट डॉ एन पूर्णचंद्र राव ने दावा किया है कि उत्तराखंड की स्थिति ठीक नहीं है। यहां तुर्की जैसा भूकम्प आ सकता है। क्योंकि उत्तराखंड की सतह के नीचे तनाव पैदा हो रहा है। यह तनाव आसानी से नहीं दूर होगा। विज्ञान कोशिश कर सकता है लेकिन इससे छुटकारा तभी मिलेगा जब यहां भूकम्प आएगा।
उन्होंने आगे कहा, हम इस बात की पुख्ता तारीख निर्धारित नहीं कर सकते कि भूकंप कब आएगा। लेकिन यह सच है कि उत्तराखंड भूकम्प की चपेट में आएगा। उत्तराखंड पर केंद्रित हिमालयी क्षेत्र में लगभग 80 भूकंपीय स्टेशन स्थापित किए हैं. हम इसकी रियल टाइम निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमारा डेटा इस बात की पुष्टि कर रहा है। यहां की सतह के नीचे तनाव बना हुआ है। जो निश्चित तौर पर विनाश की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है और स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसे नजरअंदाज न किया जाए। अन्यथा तुर्की की भांति भारत बड़े संकट से जूझ सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।