विदेश– पाकिस्तान तो आतंकवाद के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। हर ओर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की आलोचना होती है। वहीं अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पूर्ण रूप से खत्म करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने करांची स्थिति पुलिस मुख्यालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और कहा कि पाकिस्तान अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- करांची पुलिस मुख्यालय पर जो हमला हुआ है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूँ और उन सभी पुलिस कर्मियों को सलाम करता हूँ। जिन्होंने इस हमले को विफल किया। आतंकवादी शायद यह भूल गए हैं कि हम ही हैं वो जिन्होंने अपने शौर्य के बलबूते पर आतंकवाद को मात दी है।
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान अब सिर्फ न आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगा। बल्कि यह आतंकवादियों को भी न्याय के कटघरे में खड़ा करेगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।