Home राष्ट्रीय ट्वीटर डील के बाद आखिर क्यों आपस मे भिड़े है पराग और...

ट्वीटर डील के बाद आखिर क्यों आपस मे भिड़े है पराग और मस्क

14
0

विदेश:- टेस्ला कम्पनी के CEO एलन मस्क ट्वीटर की खरीद के बाद से सुर्खियों में बने हुए है। इन्होंने ट्वीटर को 44 बिलयन डॉलर के साथ खरीदा है लेकिन स्पैम अकाउंट के चलते अभी इन्होंने ट्वीटर डील को कुछ समय के लिए रोक दिया है। ट्वीटर के CEO पराग अग्रवाल ने कहा है कि ट्वीटर पर फेंक अकाउंट की संख्या महज 5 फीसदी है। वही अब ट्वीटर को लेकर एलन मस्क ने बड़ा बयान दिया है। मस्क ने कहा है कि पोल के माध्यम से ट्वीटर पर डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 95 फीसदी से अधिक है जो की रियल है और किसी न किसी के पास इस चीज का अनुभव है। 

आखिर क्यों भिड़े है पराग और मस्क:-

बता दें ट्वीटर पर फेक अकाउंट को लेकर पराग अग्रवाल और एलन मस्क के मध्य जंग छिड़ी हुई है। एलन मस्क ने कहा है कि जब तक ट्वीटर पर फेंक अकाउंट की संख्या 5 फीसदी से कम नहीं होती वह ट्वीटर डील को आगे नहीं बढाएंगे। मस्क का कहना है कि वर्तमान समय मे ट्वीटर पर तकरीबन 22.9 करोंड अकाउंट हैं। इसमे से 20 फीसदी अकाउंट स्पैम है। जो ट्वीटर के दावे से 4 गुना अधिक है। क्योंकि ट्वीटर के CEO पराग अग्रवाल ने यह दावा किया था कि ट्वीटर पर फेक अकाउंट की संख्या 5 फीसदी है।

क्या है ट्वीटर का मार्केट में हाल:-

अगर हम शेयर बाजार में ट्वीटर के शेयर की बात करें तो इसके शेयर में काफी उछाल देंखने को मिल रहा है बीते दिन ट्वीटर का शेयर 37.39 डॉलर पर बन्द हुआ है। वही ट्वीटर खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर मस्क की कम्पनी टेस्ला के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।