Home politics कांग्रेस छोड़ने के बाद अपने ही बयानों के चलते मेमर्स के हाँथ...

कांग्रेस छोड़ने के बाद अपने ही बयानों के चलते मेमर्स के हाँथ चढ़े हार्दिक पटेल उड़ाई जा रही खूब खिल्ली

30
0

Gujarat election:- गुजरात चुनाव से पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस से हार्दिक के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में इनके एक सप्ताह के भीतर भाजपा में शामिल होने की खबरों का गुब्बारा फुट गया है और हर तरफ़ यह खबर उड़ रही है कि हार्दिक जल्द ही भाजपा परिवार का हिस्सा होंगे।

पार्टी से इस्तीफा देते हुए हार्दिक ने एक पत्र लिख सोनिया गांधी को पार्टी की कमियों से अवगत करवाया और पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई। उन्होंने पत्र में मुख्य तौर पर कांग्रेस की विरोध की राजनीति पर सवाल उठाए ओर कहा की आज युवा विरोध नहीं सामर्थ्य देखना चाहता है वह आज के समय मे देश को मजबूत नेतृत्व के हाँथो में सौंपने की उम्मीद लगाता है लेकिन कांग्रेस हमेशा विरोध की राजनीति करती है जिसके चलते उसे हर राज्य की जनता ने नकार दिया है। 
मैं पिछले तीन साल से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूँ लेकिन मैंने देखा है कि कांग्रेस ने उन मुद्दों का भी विरोध किया जिनका उसे समर्थन करना चाहिए था। राम मंदिर, धारा 370, CAA हर मुद्दे पर मैंने कांग्रेस की विरोधीय राजनीति देखी है और जनता विरोध को नहीं उम्दा नेतृत्व को स्वीकारती है। हार्दिक के इस बयान ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है वही पार्टी से इस्तीफे के बाद अब सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल के मीम्स बनने लगे हैं और लोग इनको खूब ट्रोल कर रहे हैं। 
इन मीम्स के माध्यम से लोग हार्दिक के उन बयानों को याद दिला रहे हैं जो वह कांग्रेस का हिस्सा होने पर दिया करते थे मेमर्स लगातार हार्दिक के आज के बयान और तब के बयान की तुलना कर उनका माजक बना रहे हैं। एक यूजर ट्वीट कर हार्दिक के उस बयान को उन्हें याद दिलाता है जो उन्होंने उस वक्त दिया था जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। वही एक यूजर हार्दिक के मंदिर प्रेम को इंगित करते हुए कहता है कि क्या मैं भाजपा में प्रवेश कर सकता हूँ।
[object Promise][object Promise][object Promise]

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।