Home politics सरकार पलटते ही शरद पवार को मिला आयकर विभाग का नोटिस संयोग...

सरकार पलटते ही शरद पवार को मिला आयकर विभाग का नोटिस संयोग या कुछ ओर

22
0

महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में मचे सियासी युद्ध पर अब विराम लग गया है। उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वही एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। वही महाविकास आघाडी सरकार गिरते ही एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार को आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिल गया है। सूत्रों का कहना है शरद पवार को जो नोटिस मिला है वह हलफनामे को लेकर है। वही आईटी मुंबई ने अब तक इस नोटिस का खंडन नहीं किया है।

इस नोटिस के बारे मे जानकारी देते हुए एनसीपी चीफ प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार में बदलाव के तुरंत बाद शरद पवार को 2004, 2009, 2014 और 2020 के चुनावी हलफनामों के लिए आयकर विभाग नोटिस देता है। यह सन्योग है या कुछ ओर। वही इस खबर का अब तक खंडन नहीं किया गया है। 

 

जानकारी के लिए बता दें जब उद्धव ठाकरे की सरकार गिरी और शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया। तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा उम्मीद नहीं थी शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और भाजपा उन्हें यह मौका देगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।