Home politics Nitish Kumar ने ली आठवीं बार सीएम पद की शपथ, साथ ही...

Nitish Kumar ने ली आठवीं बार सीएम पद की शपथ, साथ ही बोली बड़ी बात

15
0

Nitish Kumar Oath Taking Ceremony: बिहार राजभवन में नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद के लिए शपथ ली। उनके बाद राज्यपाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिलवाई। उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी अपने परिवार के साथ राजभवन पहुंची। उनके साथ ही तेजस्वी यादव की पत्नी भी वहां मौजूद रहीं। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और पुराना सब माफ है।

नीतीश कुमार बोले-

नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रेस वार्ता कर कहा कि पिछले दो महीनों से हालात ठीक नहीं थे। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हमने भाजपा को सपोर्ट दिया लेकिन वो हमें ही हराने में लगे थे।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। और जो भाजपा को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा लेकिन अब हम भी विपक्ष में ही हैं।

इसके बाद किसी का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना। वहीं 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।