Home politics नुपुर ने वही बोला जो लिखा था वह गलत नही थी:- अतीकुर...

नुपुर ने वही बोला जो लिखा था वह गलत नही थी:- अतीकुर रहमान

18
0

Nupur sharma:- एक ओर जहां पूरे भारत मे मुस्लिम समाज नुपुर शर्मा का विरोध कर रहा है। मुस्लिम देश भारत के आंतरिक मामले में अपनी टांग अड़ा रहे हैं ओर नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं। वही अब नुपुर के बयान पर इस्लामिक स्कॉलर अतीकुर रहमान ने कहा है कि उन्होंने जो कहा था वह गलत नहीं था। उनका यह बयान काफी चौंकाने वाला था। इंडिया न्यूज में एक डिबेट शो के दौरान वह बोले कि यदि कोई यह कहता है कि नुपुर शर्मा गलत थी तो किसी जानकार मौलवी को इसपर तर्क देना चाहिए कि वह कहां पर गलत थी। वही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह नुपुर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर।दंगल हुआ नफरत का बीज बोया गया ओर भाईचारे की भेंट चढ़ाई गई वह वास्तव में गलत है।

असल मे इंडिया न्यूज में चल रही डिबेट के दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने इस्लाम के अनुयायी द्वारा हत्या की धमिकियों का मुद्दा उठाया। जिसके बाद शो के होस्ट बोले हम जिस देश मे रहते हैं वह लिबरल डेमोक्रेसी वाला देश है यहां धर्म की आलोचना पर सजा नही होती। विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा मैं अतीकुर रहमान के उस बयान के साथ हूँ जिंसमे उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के जीवन पर चर्चा होनी चाहिए। क्योंकि उनके जीवन के भी कुछ रहस्य है उनसे लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। 
जिस प्रकार हम राम कृष्ण के जीवन पर चर्चा करते हैं उनकी अच्छाइयों से लोग सीखते है। हमें उसी प्रकार पैगम्बर मोहम्मद पर भी चर्चा करनी चाहिए ताकि हम कुछ सीख सके ओर उनके जीवन को समझ सकें। उन्होंने अतीकुर रहमान से नुपुर के सवाल पर कहा कि उन्होंने वही कहा जो इस्लामिक किताबो में मुद्रित है यह कई इस्लामिक जानकारो ने भी कही है। इसलिए मैं बस यह जानना चाहता है , नुपुर ने जो कहा वह बयान गलत था या उनके कहने का तरीका, क्या वह वास्तव में गलत बोली थी या उनकी भाषा शैली गलत थी। या इस्लामिक ग्रंथो में जो लिखा है वह गलत है। आखिर क्यों इस्लामवादी सर तन से जुदा करने की बात कर रहे हैं।  
इस सवाल का जवाब देते हुए अतीकुर रहमान बोले, नुपुर शर्मा ने जो कहा वह गलत नहीं था वह गलत नही थी। वही अगर वह गलत थी जो इस्लामिक विद्वान को सामने आकर उसपर तर्क देना चाहिए कि वह कहां पर गलत थी। क्योंकि इस्लाम का दायरा इतना बड़ा है जो किसी को माफी दे सके।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।