Home politics विधानसभा की सीढ़ियों पर गढ़ी गई सियासत, उद्धव और शिंदे गुट के...

विधानसभा की सीढ़ियों पर गढ़ी गई सियासत, उद्धव और शिंदे गुट के बीच नारेबाजी

19
0

Clash between Shinde and Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार तो बन गई है लेकिन विधायकों के बीच टकराव अभी खत्म शांत होने को नहीं है। वहीं बुधवार को मानसून सत्र के दौरान इसका नजारा विधानसभा की सीढ़ियों पर भी देखने को मिला। विधानसभा के गेट पर शिवसेना के शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों में जमकर मारपीट भी हुई।

शिंदे गुट और भाजपा के कुछ विधायक पिछली उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे जिनका यह कहना भी था कि पिछली सरकार के दौरान कोविड के टीके को लेकर भ्रष्टाचार की काफी शिकायतें की गई थीं, पर सीएम उद्धव ठाकरे इसके प्रति उदासीन बने रहे। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन की सरकार पर तंज कसने के लिए अपने साथ गाजर लेकर भी आए थे।

वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को देखते ही उद्धव ठाकरे के समर्थक विधायक “50 खोखे, एकदम ओके” के नारे लगाने लगे। जिसपर शिंदे गुट के विधायको ने भी इसका विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों ही पक्षों की नारेबाजी की वजह से वहां मारपीट की नौबत जैसे हालात भी बन गए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।