Home politics टीवी डिबेट में संबित पात्रा बोले : बच्चा-बच्चा जनता है गला काटने...

टीवी डिबेट में संबित पात्रा बोले : बच्चा-बच्चा जनता है गला काटने वालो को, AIMIM और कांग्रेस नेताओं से हुई बहस

18
0

डेस्क। बिहार के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में अब तक तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन, अतहर परवेज और अरमान मलिक के तौर पर की गई है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से इसके संबंध बताए जा रहें हैं। इस विषय पर आज तक समाचार चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत में तीखी बयानबाजी हुई।

आज तक न्यूज़ चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही इस डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ किस के तार आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं और कौन सिर काटना जानता है, यह बात यहां पर बच्चा-बच्चा जानता है।’ 

आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामिक राष्ट्र पर जब वारिस पठान से सवाल किए गए तो वह ड्रग के विषय पर मुझसे सवाल कर रहे थे।

संबित पात्रा ने कहा कि 15 मिनट पुलिस हटा दो फिर देखो हिंदुओं का क्या हाल होगा? इस तरह का बयान देने वाले लोग दूसरों को क्या सिखाएंगे। 

इस बीच वारिस पठान और सुरेंद्र राजपूत बोलने लगे तो संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों मौसेरे भाइयों को कुछ देर के लिए चुप करवा दीजिये। आगे उन्होंने कहा कि जब ड्रग के ऊपर बहस होगी तो उस पर कर लेंगे लेकिन अभी आतंकवाद पर चर्चा हो रही है इनको शांत करवाइए।

संबित पात्रा ने याकूब मेमन की फांसी पर भी सवाल उठाने वाले लोगों पर हमला बोला और कहा कि इस देश में इस तरह के भी कुछ लोग रहते हैं। जब हैदराबाद में 9 आतंकवादी पकड़े जाते हैं तो वारिस पठान की पार्टी के लोग उनको बचाने के लिए आ जाते हैं। 

इसके बाद सुरेंद्र राजपूत ने संबित पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि इनको अपने भारत पर नहीं बल्कि पाकिस्तान के ISIS और याकूब मेमन पर भरोसा है। 

संबित पात्रा ने इस पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि आपके पार्टी के नेता ही पाकिस्तान में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की बात करते है या नहीं? इस दौरान दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगी।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।