Home politics काले कपड़े की सियासती ने मारा उबाल कोई मोदी पर बरसा तो...

काले कपड़े की सियासती ने मारा उबाल कोई मोदी पर बरसा तो कोई कांग्रेस पर

21
0

कांग्रेस; कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई बडे कांग्रेस नेता व कांग्रेस समर्थकों ने काले कपडे पहन कर देश मे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन किया। वही अब उनके काले लिबास को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा, यह लोग काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हें लगता है इससे निराशा और हताशा का युग समाप्त हो जायेगा। लेकिन अब ऐसा नही होगा। लोगो को सब याद है। अब जनता उनपर विश्वास नही कर सकती। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया, मोदी जी आप इधर उधर की बात न करें, ये बताएं महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है। वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ट्वीट कर लिखते हैं कि, ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं।

 

 

 

देखे यूजर्स की प्रतिक्रिया:-

एक यूजर कहता है कि महंगाई, बेकारी पर अंकुश लगाने की बजाय काले कपड़े पहनकर महंगाई, बेकारी का विरोध करने वालों को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं! इससे बड़ी अनैतिकता, बेशर्मी और क्या हो सकती? वही एक अन्य यूजर कहता है कि भारत के प्रधानमंत्री के भाषण के केंद्र बिंदु जादू टोना, काले कपड़े जैसे शब्द रह गए हैं; एक वक्त था जब प्रधानमंत्री के भाषण के प्रमुख केंद्र बिंदु में खेती, अर्थव्यवस्था, जीडीपी, रोज़गार जैसे शब्द थे! 135 करोड़ आबादी वाले विकासील देश को विज़न चाहिए; मनगढ़त कहानियां नहीं!

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।