Home politics दोस्तवादी कह कर किसकी ओर इशारा कर रहे थे केजरीवाल, लोगों ने...

दोस्तवादी कह कर किसकी ओर इशारा कर रहे थे केजरीवाल, लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

37
0

डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। वहीं गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल लगातार प्रदेश पहुंच रहे हैं और वादे के साथ ही लोगों को पूरा करने की गारंटी भी दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में गुजरात पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में एक पार्टी और दोस्त वाद और एक पार्टी परिवार वाद को बढ़ावा दे रही है। दोस्त वाद और परिवार वाद देश को खा जाएंगे। 

आगे वह बोले कि बड़े बड़े करोवारियो के कर्जे माफ कर दिए गए। वहीं दस हजार करोड़ कर्ज माफ कर दिए गए। साथ ही पांच हजार करोड़ का टैक्स माफ कर दिया तो वहीं लोगों के खाने पर टैक्स बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आपसे पैसा लेकर अरबपति लोगों को दिया जा रहा है।

सीएम केजरीवाल के इस बयान पर लोग अपनी बढ़ चढ़ कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैभव परमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘और फ्रीवाद का क्या करें?’

वहीं राजकुमार प्रजापति ने लिखा कि 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेसी राहुल गांधी ने एक अफवाह फैलाने की कोशिश किया कि चौकीदार चोर है तो देश की जनता ने राहुल गांधी के मुंह पर करारा तमाचा मारा था, एक अफवाह केजरीवाल भी फैला रहे हैं क्या करें। ऐसी कई प्रतिक्रियाओं से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर राजनीति जारी है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आसमान चढ़ता नज़र आ रहा है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देकर गुजरात में सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं तो वहीं भाजपा उनके दिल्ली मॉडल को फेल बता कर विरोध जता रही है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।