Home उत्तर प्रदेश जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित। ...

जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित। छात्र/छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली को डीएम ने अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की।

1
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जनपद स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज नगर के केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता था।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि मुख्य अतिथि के रूप में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन करने के उद्देश्य से पहंुचे, जहां विद्यालय की बालिकाओं ने डीएम का भव्य स्वागत करते हुए मतदान के बारे में संवाद स्थापित किया। डीएम के साथ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, रंगोली प्रतियोगिता की संयोजिका डाॅ0 संगीता देवी, प्रधानाचार्या केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज ने विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा 12 मई को मतदान किये जाने सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की तैयार की गयी रंगोलियों का निरीक्षण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। डीएम ने कहा कि सभी रंगोली की फोटोग्राफी कराकर विद्यालय का नाम अंकित किये जायें और बोर्ड तैयार कराकर जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर लगवायें जायें।।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रभात त्रिपाठी एवं राधा विश्वकर्मा(ग्रुप) केश कुमारी रा0बा0इ0का0 सुलतानपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कोमल चैरसिया एवं खुशबू वर्मा(ग्रुप) रामराजी सरस्वती विद्या मन्दिर को द्वितीय स्थान तथा दीपशिखा त्रिपाठी एवं शालिनी (ग्रुप) महादेवी बा0इ0का0 गढ़ऊपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त संतावना पुरस्कार की श्रेणी में संध्या सोनी, ग्रुप, अंजली यादव ग्रुप, श्री हनुमत इण्टर कालेज धम्मौर, मुस्कान/सलोनी ग्रुप अभिनव विद्यालय टिकरीपन्ना, आर्यन श्रीवास्तव, ओमकार शर्मा ग्रुप मधुसूदन विद्यालय, शम्भवी सिंह एवं काजल यादव ग्रुप झारखण्ड सरस्वती विद्या मन्दिर कादीपुर, प्रियंका एवं करिश्मा ग्रुप राजकीय हाईस्कूल महमूदपुर जंगल, काजल गुप्ता एवं कोमल मिश्रा ग्रुप इण्टर मीडिएट कालेज गौरा याशमीन बानो एवं नगमा बानो ग्रुप इण्टर कालेज गोसाईगंज, नाजिया बुशरा एवं कशिष रावत ग्रुप, रामकली बा0इ0का0, प्रियांश सोनी ग्रुप सरस्वती विद्या मन्दिर कादीपुर, नुजहत खार एवं तन्जीश कौसर ग्रुप केश कुमारी रा0बा0इ0का0 एवं जूनियर ग्रुप रामकली रहे।
प्रतिभागी छात्र/छात्राओं का पंजीकरण डाॅ0 रीना केशरवानी व शालिनी सिंह ने किया तथा संचालक अनिल कुमार सिंह रहे। रंगोली प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के 80 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में डाॅ0 बबिता वर्मा (सहायक प्रोफेसर) एवं डाॅ0 वन्दना (सहायक प्रोफेसर) की निर्णायक भूमिका रही।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।