Home उत्तर प्रदेश पीलीभीत शेरपुरकलां में बिजली की समस्या को लेकर बैठक कर बनाई रणनीति...

पीलीभीत शेरपुरकलां में बिजली की समस्या को लेकर बैठक कर बनाई रणनीति किया जोरदार प्रदर्शन

2
0

पीलीभीत शेरपुरकलां में बिजली की समस्या को लेकर बैठक कर बनाई रणनीति किया जोरदार प्रदर्शन

रिपोर्ट ज़ाहिद अली
पीलीभीत शेरपुर कलां पंचायत भवन मे बिजली समस्याओ को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई गयी।
बैठक मे आरोप लगाया कि बिजली ठेकेदार ने आधे गांव मे बिजली के खंभे लगाएं है आधे गांव मे पोल नही लगाए गए।शेरपुर कलां मे 100 केबी के ट्रांसफार्मर लगा दिये है जबकि लोड के हिसाब से लगना चाहिये थे।कागजो मे पूरे गांव का विधुतीकरण हो चुका है लेकिन धरातल पर स्थिति इसके बिल्कुल वितरीत है।शेरपुर कलां मे बिजली की मुख्य समस्यां
क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर रखे जाये। न्यूटल फेस की केबिल पूरे गांव मे डाली जाये। मुख्य लाइन एंव ब्रांन्च लाइन को बदला जाये।पीलीभीत शेरपुरकलां में बिजली की समस्या को लेकर बैठक कर बनाई रणनीति किया जोरदार प्रदर्शनगांव की मुख्य लाइन जर्जर हो चुकी है जो गर्म होकर टूट जाती है जिससे बिजली पूरी तरह से नही मिल पाती है।आज बैठक मे इसी समस्या को लेकर रणनीति बनाकर बिजली बिभाग को चेताबनी दी है अगर गांव की बिजली समस्याओ का जल्द निस्तारण नही किया गया तब 11-6-2019 दिन मंगलबार को शेरपुर कलां पाबर हाउस पर अपनी मांग को लेकर जोरदार तरीके से गांव बासी धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। बैठक के बाद गांवबासियों ने बिजली बिभाग की मनमानी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने बालों में। मीनू बरकाती.अयाज अजहरी. दिलशाद खां.नदीम हसन खां.सलमान खां.सलमान लायवा.जुबैर रजबी.फिरोज. संजय भारती.कामरान खां. विक्की मियां. रेहान यार खां.गुफरानखां.सिकन्दर.एहतेशाम खां.फईम खां.परवेज खां. इमरान खां.आफाक खां.आदि लोग मौजुद रहे

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।