Home उत्तर प्रदेश पीलीभीत सहकारिता मंत्री ने म्रतक की पत्नी को आर्थिक सहायता हेतु 4...

पीलीभीत सहकारिता मंत्री ने म्रतक की पत्नी को आर्थिक सहायता हेतु 4 लाख का चेक सौंपा

2
0

पीलीभीत सहकारिता मंत्री ने म्रतक की पत्नी को आर्थिक सहायता हेतु 4 लाख का चेक सौंपा

पीलीभीत : सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा पूरनपुर तहसील के हजारा थाना के ग्राम नहरोसा में पहुंचकर 06 जून को दैवीय आपदा में मृतक कृषक लखविन्दर सिंह पुत्र मक्खन सिंह के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दुखद समय में मंत्री जी द्वारा शासन से पीड़ित परिवार को प्राप्त आर्थिक सहायता के अन्तर्गत 04 लाख का चेक मृतक की पत्नी हरजिन्दर कौर को प्रदान किया गया। चेक प्रदान करते हुये मंत्री जी ने कहा कि समस्त प्रदेश एक परिवार के सामान है और इस नाते मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा परिवार के सदस्य के रूप में पूर्ण सहयोग एवं मदद प्रदान करने हेतु भेजा है।

मंत्री जी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन आपके परिवार को हर सम्भव मदद करेगी। मंत्री जी ने जिलाधिकारी से लखविन्दर सिंह की पांचों पुत्रियों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कहा। इस दुखद समय पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा पीड़ित परिवार को कृषक बीमा योजना के अन्तर्गत रू0 05 लाख की आर्थिक मदद शीघ्र प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही साथ परिवारिक लाभ योजना व अन्त्योदय राशन कार्ड एवं विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश गुप्ता, विधायकगणों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, उप जिलाधिकारी पूरनपुर व अन्य जनप्रतिनिधियो सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।