Home उत्तर प्रदेश मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन अनुपस्थित मिले 15 कार्मिकों के खिलाफ...

मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन अनुपस्थित मिले 15 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर—सीडीओ।

1
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर।। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल-प्रभारी अधिकारी(म0का0) मधुसूदन हुल्गी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत केन्द्रीय विद्यालय अमहट में तीसरे दिन आयोजित मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण में 15 अनुपस्थित/लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराये जाने तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल-प्रभारी अधिकारी(म0का0) ने केन्द्रीय विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में सभी मास्टर टेªनर्स (ईवीएम/वीवी पैट व सैद्धान्तिक) को बधाई दी कि उन्होंने अपनी पूरी निष्ठा से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार निर्वाचन/मतदान के कार्यों में सभी का सहयोग मिलने पर सफलता पूर्वक सम्पन्न करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में ईवीएम/वीवी पैट के साथ-साथ सैद्धान्तिक प्रशिक्षण, माॅक पोल की तैयारी वास्तविक मतदान की तैयारी, मदतदान से सम्बन्धित प्रपत्रों की जानकारी, फार्म 17 सी भरना, पी0एस0 05 भरना, पीठासीन डायरी, आब्जर्वर के लिये 16 बिन्दुओं की रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ ईवीएम/वीवी पैट का हैण्डसांन टेªनिंग तथा वीडियो क्लीपिंग एवं एलसीडी टीवी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।।

सीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन दो पालियों में कुल 1960 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज प्रथम पाली में 07 तथा द्वतीय पाली में 08 अनुपस्थित/लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कार्मिकों खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने तीसरे दिन प्रशिक्षण में स्वंय दोनों पालियों में बराबर निरीक्षण कर जायजा लेते हुए सम्बन्धित टेªनर्स/सेक्टर मजिस्ट्रटों को निर्देशित करते रहे कि प्रशिक्षण में सभी को निपुण करें, ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी/स्टेट कार्मिक डिप्लायमेन्ट प्रशिक्षक प्रभारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला दिव्यागजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ए0के0 दूबे तथा सभी मास्टर टेªनर्स व डाॅ0 जनार्दन राय शिक्षक/मास्टर टेªनर का विशेष योगदान रहा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।