Home उत्तर प्रदेश मैनपुरी: नवोदय छात्रा की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार...

मैनपुरी: नवोदय छात्रा की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को खत

9
0

[object Promise]

यूपी के मैनपुरी में नवोदय छात्रा की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को खत लिखा है। छात्रा की संदिग्ध हालात में हॉस्टल परिसर में मौत हो गई थी। 16 सितंबर को छात्रा की मौत के बाद से परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। 23 सितंबर से छात्रा के परिजन अनशन पर बैठे थे। प्रशासन के कदम के बाद परिजनों ने अनशन खत्म कर दिया है।

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय शंकर राय ने बताया, ‘डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय और उनकी तरफ से छात्रा की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश का पत्र भेजा गया है। अभी इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है और परिजनों की मांग थी कि सीबीआई जांच से ही असली तथ्य सामने आ सकते हैं। इसके बाद यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) को 25 सितंबर को चिट्ठी लिखी गई है।’

परिजनों ने खत्म किया अनशन
डीएम-एसपी के इस संयुक्त खत में लिखा गया है, ’16 सितंबर को नवोदय विद्यालय की छात्रा की मृत्यु के संबंध में दर्ज मुकदमा संख्या- 392/19 थाना भोगांव की विवेचना सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए मृतका की मां और पिता द्वारा 23 सितंबर से भूख हड़ताल की जा रही थी। सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को प्रेषित रिपोर्ट और राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को सीबीआई जांच की संस्तुति भेजे जाने आश्वासन देने के बाद मृतका के माता-पिता ने जूस पीकर 25 सितंबर को भूख हड़ताल समाप्त कर दी है।’

क्या है पूरा मामला
16 सितंबर को मैनपुरी के भोगांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हॉस्टल के पूजाघर में उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। शुरुआती जांच में पुलिस ने सूइसाइड की आशंका जताई थी। पुलिस की मानें तो छात्रा की डायरी में उसे परेशान किए जाने का जिक्र था। इस वजह से वह डिप्रेशन में थी। हालांकि परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर छात्रा की हत्या का आरोप लगाया था। भोगांव थाने में छात्रा के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर में प्रिंसिपल और एक छात्र को नामजद किया गया था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।