Home उत्तर प्रदेश सोधिया मई प्रधान व अधिकारी नही चाहते की बेजुबान पशु पक्षियों की...

सोधिया मई प्रधान व अधिकारी नही चाहते की बेजुबान पशु पक्षियों की जान बचाई जा सके

1
0

सोधिया मई प्रधान व अधिकारी नही चाहते की बेजुबान पशु पक्षियों की जान बचाई जा सके
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार केसरवानी

जनपद कौशाम्बी के सिराथू ब्लॉक के सोधिया मई गांव में तालाबों में पानी न होने के कारण पशु पक्षी प्यासे मर रहे हैं इसकी चिंता न तो गांव के प्रधान को है न तो ब्लाक के अधिकारियों को है न तो बडे अधिकारियों को है । जब गाँव के प्रधान से बात हुई तो प्रधान चंद्र भूषण पाल ने बताया कि जब कोई अधिकारी पैसा देने को तैयार नहीं है तो क्या मै अपनी जेब से पैसा लगा कर भरवाए यह भुझसे नही होगा जबकि गांव में कुल चौदह य पंद्रह तालाब है ।सोधिया मई प्रधान व अधिकारी नही चाहते की बेजुबान पशु पक्षियों की जान बचाई जा सकेवहां के सारे तालाब सूखे पडे हुए हैं जबकि गांव के प्रधान चंद्र भूषण पाल के दोनों घरों में बोर करवा रख्खा है फिर भी प्रधान जी को दया नही आ रही है कि अपने बोर से ही एक य दो तालाबों में दो तीन घंटे चला कर पानी भर दे ताकि पशु पक्षियों को मरने से बचाया जा सके शासन व प्रशासन के वादे दिख रहा है खोखले

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।