Home उत्तर प्रदेश DGP पर भड़के BSP नेता सतीश मिश्रा, कहा-दलितों को वोट डालने से...

DGP पर भड़के BSP नेता सतीश मिश्रा, कहा-दलितों को वोट डालने से रोक रही पुलिस

1
0

[object Promise]

लखनऊ ।  यूपी में हो रहे पहले चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप था कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही है, ताकि दलित वोटर कम निकलें। उन्होंने कहा कि इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वे चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।

सतीश चंद मिश्रा ने फोन पर डीजीपी से कहा, ‘हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है। यहां तक कि बल का उपयोग अधिकतम सीमा तक किया जा रहा है, ताकि वे अपने वोट डालने में सक्षम न हों।

सतीश चंद मिश्रा ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए फोन पर डीजीपी से कहा कि यह सब हुक्मरानों के आदेश पर ही किया जा रहा है, ताकि दलितों को मतदान करने से रोका जा सके। इस पर तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है, अन्यथा चुनाव का कोई उद्देश्य और सीईसी के वोट करने संबंधी विज्ञापनों का कोई फायदा नहीं। इस संबंध में डीजीपी की और से क्या कहा गया, ये भी पता नहीं चल पाया। हालांकि सतीश चंद मिश्रा की डीजीपी से तल्ख लहजे में हुई इस बातचीत को लेकर चर्चा ज़रूर शुरू हो गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।