Monday, May 6, 2024

Top 5

Related Posts

SBI की इस पॉलिसी में 100 रुपये से कम के इंवेसमेन्ट पर पाएं 2.5 करोंड

बाजार:- महंगाई के इस दौर में हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और उसे सुरक्षित करने हेतु अपने पैसे को कही न कही इंवेसमेन्ट करने में लगा हुआ है। लोग इस समय एक ऐसे प्लान की तलाश में जहाँ वह कम पैसा लगातार ज्यादा मुनाफा कमा सके और उनका पैसा सुरक्षित भी रहे। अब लोगो की इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए SBI लाइफ पूर्ण सुरक्षा नाम से एक योजना चला रही है जिसके तहत आप कम से कम इंवेसमेन्ट करके अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। 

SBI की Life Poorna Suraksha के तहत 30 वर्ष की उम्र के लोग हर दिन 100 रुपये से कम के भुगतान पर 2.5 करोड़ रुपये का कवर ले सकते हैं। इस योजना के तहत गम्भीर बीमारी को कवर किया जाता है। इस पॉलिसी के अंतर्गत 36 बीमारियों को रखा गया है। इसके अलावा पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम फिक्स्ड रहेगा यानी कि महंगाई बढ़ने पर आपको प्रीमियम के बढ़ने की चिंता नहीं करनी होगी। वही अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो यह परिवार के लोगो को आर्थिक सहायता देती है जिससे परिजनों को किसी प्रकार की तंगी से नहीं जूझना पड़ता है।
इस पॉलिसी से जुड़ने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। वही अगर हम इसकी मैच्योरिटी की बात करे तो उसकी उम्र 28 से 75 वर्ष है। इस योजना का बेसिक सम एश्योर्ड न्यूनतम 20 लाख व अधिकतम 2.5 करोंड रुपये है। इस योजना में सालाना/छमाही/तिमाही मासिक प्रीमियम मोड में तीन महीने तक का प्रीमियम एडवांस्ड में देय होगा। वही अगर हम इसके पॉलिसी टर्म की बात करे तो यह 10,15,20,25 और 30 वर्ष है।
इस योजना के तहत मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को सालाना प्रीमियम का दस गुना या मृत्यु तक जमा प्रीमियम का 105 फीसदी देय बैंक करेगी। इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक को पॉलिसी अविधि के दौरान कोई क्रिटिकल बीमारी होती है तो उसे सम एश्योर्ड पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान सिर्फ एक बार मिलेगा। लाइफ स्टेज-रीबैलेंसिंग फीचर के तहत लाइफ कवर और क्रिटिकल इलनेस (सीआई) कवर के बीच ऑटोमैटिक बैलेंस पॉलिसी अवधि बीतने के साथ बनता रहता है। 
जब पॉलिसी खरीदते हैं तो लाइफ कवर सम एश्योर्ड और सीआई सम एश्योर्ड 80:20 के अनुपात में रहते हैं लेकिन हर साल पूरा होने के बाद सीआई सम एश्योर्ड बढ़ता है और उसी अनुपात में लाइफ कवर सम एश्योर्ड कम होता जाता है। 10 वर्ष की अवधि के लिए सालाना सीआई कवर में शुरुआती सीआई एसए की तुलना में 15 फीसदी, 15 वर्ष की पॉलिसी अवधि में 10 फीसदी, 20 वर्ष की पॉलिसी अवधि में 7.5 फीसदी, 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि में 6 फीसदी और 30 वर्ष की पॉलिसी अवधि में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होती है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Popular Articles