Monday, May 6, 2024

Top 5

Related Posts

राजस्थान में पाइपलाइन से रसोई में पहुंचेगी LPG गैस, जुड़ेंगे 96 लाख कनेक्शन

Rajasthan News जयपुर । गहलोत सरकार ने राजस्थान में पाइपलाइन के जरिए घरेलू गैस कनेक्शन (एलपीजी गैस कनेक्शन) मुहैया कराने की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है। अगले 8 साल में 96 लाख पाइपलाइनों से एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जयपुर शहर में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस कनेक्शन मार्च 2023 से शुरू किया जाएगा। 8 वर्षों में राज्य में 1187 CNG स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।  

जिससे शहरी क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति की जाएगी। यह जानकारी सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार डॉ गोविंद शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना तैयार कर पाइपलाइन से घरेलू कनेक्शन देने वाली कंपनियों को समयबद्ध तरीके से निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में पाइपलाइन गैस उपलब्ध कराने के लिए 20 जिलों में कार्यरत अधिकृत कंपनियों के कार्य की समीक्षा करते हुए गोविंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस की सुविधा बढ़ाने के लिए आ रही है। समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। कार्य योजना के अनुसार 8 साल में 37824 इंच किमी गैस पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य है।

राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहन सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 170 से अधिक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। मोटे अनुमान के मुताबिक करीब 230 औद्योगिक और वाणिज्यिक पाइपलाइन गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने इन्हें राजस्थान के सभी 33 जिलों में अधिकृत किया है। 

लोगों को क्या होगा फायदा?

सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को घर में ज्यादा सिलेंडर नहीं रखना पड़ेगा। एडवांस सिलेंडर बुकिंग, डिलीवरी का इंतजार और सिलेंडर बदलने से परेशानी से निजात मिलेगी। गैस खत्म होने की चिंता भी नहीं होगी। पानी के नल कनेक्शन की तरह घर-घर जाकर गैस की आपूर्ति होगी। 

पाइपलाइन एलपीजी कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से अनुमति ली जाएगी। कनेक्शन पंजीकरण वर्तमान में निःशुल्क है। जो भविष्य में भी फ्री रहने की उम्मीद है। सिलेंडर कनेक्शन की तर्ज पर तय की गई सुरक्षा राशि, उदाहरण के लिए किश्तों में 6000 रुपये (EMI) गैस बिल के साथ लिए जाएंगे। वह भी रिफंडेबल होगा।

स्वीकृत मीटर से गैस की पैमाइश करने के बाद बिल आएगा। गैस पाइपलाइन पूरी तरह से सुरक्षित है। इनमें वाल्व भी होते हैं। जिससे गैस की आपूर्ति को चालू और बंद किया जा सकता है। अक्सर घरों में सुरक्षा के लिए पाइपलाइन कनेक्शन प्वाइंट से एलपीजी स्टोव तक 3 वॉल्व लगाए जाते हैं।  

पाइपलाइन कनेक्शन मिलने पर उपभोक्ता सबसे पहले गैस का इस्तेमाल करेगा। फिर हर महीने बिल का भुगतान करें। सिलेंडर की तरह अग्रिम भुगतान नहीं करना होगा। जब शहरों में नेटवर्क पूरी तरह से चालू हो जाएगा। इसलिए सीएनजी स्टेशन से सीधे गैस पाइपलाइन को जोड़कर आपूर्ति की जाएगी।

बैठक में एडिशनल डायरेक्टर पेट्रोलियम अजय शर्मा, ऑयल एंड नेचुरल गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों में IOCL से ललित मंगराल, HPCL से तेजपाल सिंह, BPCL से गौरव कुमार, IGL से विनोद कुमार ढ़ाका, अड़ानी से अजय शर्मा, टोरेंट से एचके सिंह ने घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। साथ ही लोकल बॉडीज से जल्द परमिशन दिलवाने, रोडकट चार्जेज की रेट में समानता लाने, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से पूरी सहयोग दिलाने की जरूरत बताई। जिस पर सरकार ने पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिया। बैठक में डिप्टी सेक्रेट्री आरके मक्कड,RSGL के DGM शैलेष सुनागर, गगनदीप राजोरिया समेत 20 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Popular Articles