Home राष्ट्रीय Lok Sabha Elections 2024: हम सत्ता में वापसी कर रहे, मोदी की...

Lok Sabha Elections 2024: हम सत्ता में वापसी कर रहे, मोदी की कहानी झूठी

44
0
Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। देश अभी से 4 जून को आने वाले नतीजों का इन्तजार कर रहा है। कोई मोदी को पुनः केंद्र की सत्ता पर देखने को आतुर है। तो कोई राहुल को एक मौका देने की बात कह रहा है। अब इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है की पार्टी मजबूती के साथ काम कर रही है। हम अकेले बहुमत प्राप्त कर सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है इंडिया गठबंधन 300 सीट प्राप्त करेगी। जिसमें से 273 सीटें सिर्फ कांग्रेस की होंगी। वही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वह बोले- मोदी झठ बोलते हैं, उनके दावे खोखले है। 2041 और 2021 में उन्होंने मनमानी सीट हासिल कर लीं। लेकिन इस बार यह असंभव है, उनको न सत्ता मिलेगी और न जनता का समर्थन। उनके हाथ से दक्षिण और उत्तर दोनों निकल गए हैं।

उन्होंने आगे कहा- केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आन्ध्रप्रदेश में बीजेपी का पत्ता साफ़ है। वहां इनकी एक भी सीट नहीं आएगी। इनकी हार सुनिश्चित है। इनकी 400 पार की कहानी झूठीं है। हम जिन जगहों पर हारे थे वहां हमारी सीट बढ़ गई हैं। जहाँ बीजेपी हारी वहां बीजेपी शून्य हुई है।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।