Tuesday, May 7, 2024

Top 5

Related Posts

हेलिकॉप्टर क्रैश में सनसनीखेज खुलासा, पुलिस के हाथ लगा क्रैश से ठीक पहले का वीडियो…!

कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश होने से पहले CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर का जो आखिरी वीडियो सामने आया था, उस पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के मोबाइल फोन को जब्त करते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही उनसे यह भी सवाल किया है कि वे जंगल के उस इलाके में क्या कर रहे थे, जहां बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

भारतीय सेना के सर्वोच्च अधिकारी जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी 8 दिसंबर को कुन्नूर में एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए MI-17V5 हेलिकॉप्टर से जा रहे थे। यह हेलिकॉप्टर वेलिंगटन एयरबेस से महज 7 मिनट की दूरी पर कुन्नूर के जंगलों में क्रैश हो गया था। इस हादसे में जनरल रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एकमात्र सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका करीब 85 फीसदी जली हुई हालत में बेंगलुरू में इलाज चल रहा है।

अगले दिन सामने आया था क्रैश से ठीक पहले का वीडियो
हादसे के अगले दिन इस हेलिकॉप्टर का क्रैश होने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया था, जिसमें हेलिकॉप्टर बेहद नीचे उड़ते हुए अचानक धुंध में गुम होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद विस्फोट की आवाज सुनाई देती है। इस वीडियो को बनाने वाला पुरुष व महिलाओं का एक समूह भी इसमें दिखाई देता है, जो जंगल में एक रेलवे ट्रैक पर खड़ा हुआ था। बाद में इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी सामने आई थी।

यह वीडियो कोयंबटूर के एक फोटोग्राफर वाई जो पॉल उर्फ कुट्टी ने बनाया था, जो उस वक्त हिली नीलगिरी डिस्ट्रिक्ट के कट्टेरी एरिया के जंगल में अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे। एक मीडिया हाउस से बातचीत में 52 वर्षीय कुट्टी ने बताया था कि क्रैश के वक्त वो अपने दोस्त नासिर व परिवार के साथ कटेरी में पहाड़ों पर बने रेलवे ट्रैक पर फोटो शूट कर रहे थे।

पुलिस ने मोबाइल को बनाया जांच का हिस्सा
इस हादसे की जांच सेना की तरफ से एक हाईलेवल कमेटी कर रही है, जिसे एक एयर मार्शल लीड कर रहे हैं। लेकिन हिली नीलगिरी डिस्ट्रिक्ट पुलिस भी अपने स्तर पर इस हादसे को लेकर जांच कर रही है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि कुट्टी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। यह मोबाइल फोन अब इंवेस्टीगेशन का हिस्सा है।

यह भी सवाल कि क्यों गए थे उस एरिया में
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फोटोग्राफर और अन्य लोग जंगल के उस एरिया में क्यों गए थे, जबकि वह बेहद घना जंगल है और वहां जंगली जानवरों की भारी मौजूदगी के कारण किसी भी बाहरी इंसान की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

मौसम की भी जानकारी हासिल कर रही पुलिस
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्थानीय पुलिस ने चेन्नई स्थित भारतीय मौसम विभाग के केंद्र से हादसे वाले इलाके में 8 दिसंबर के मौसम की डिटेल्स भी मांगी हैं। मौसम विभाग से उस दिन इलाके में तापमान और अन्य जानकारियां देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा पुलिस इस केस से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर कोई क्लू हासिल करने में जुटी हुई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Popular Articles