Tuesday, May 7, 2024

Top 5

Related Posts

Terror attack in Jammu-Kashmir : जवानों की बस पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 14 जवान के घायल

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस की बस पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस के 14 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। 9वीं बटालियन के जवानों की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इस मामले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने हालात की रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी हमले में पुलिस के 3 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं तो  3 जवान शहीद हो गए हैं।

श्रीनगर के बाहरी इलाके में दोनों तरफ से घेरकर फायरिंग की गई है। घटना के तुरंत बाद ही श्रीनगर के जेवन इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है बताया गया है कि बस से जा रहे जवानों पर आतंकियों ने हमला किया गया है।

एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है फिलहाल, पूरे इलाके को सुरक्षबलों और स्थानीय पुलिस ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

घायल पुलिसकर्मी   : कांस्टेबल सज्जाद अहमद (त्राल), रमीज अहमद (गांदरबल), बिशंभर दास (राबता, जम्मू), संजय कुमार (राजोरी), विकास शर्मा, अब्दुल मजीद (राजपोरा-पुलवामा), मुदासिर अहमद (त्राल), रवि कांत (हीरानगर कठुआ), शौकत अली (त्राल), आर्शिद मोहम्मद (बड़ी ब्राह्मणा), लियाकत अली (कठुआ) व बस चालक नरिंदर सिंह। 
 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Popular Articles