लाइफ– आज के समय मे किसी पर विश्वास(Trust) करना बड़ा मुश्किल हो गया है। क्योंकि हर व्यक्ति आज आपको ठगने के लिए बैठा है। आपका सबसे हितैषी आपके पीठ में छुरा घोंपने से पहले एक बार भी नहीं सोचता।
वहीं आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)का मानना है कि आप व्यक्ति की आदतों से उसके व्यवहार को पहचान सकते हैं। क्योंकि व्यक्ति किस स्वभाव(behaviour) का है यह उसकी गतिविधियों से पता चल जाता है। अगर कोई आपका सच्चा हितैषी होगा तो वह आपके बुरे और अच्छे वक्त में आपका सहयोग करेगा। वहीं अगर कोई आपको धोखा दे रहा होगा तो उस व्यक्ति में कुछ विशेष आदतें नहीं होंगी।
आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) के मुताबिक किस स्वभाव के लोग नहीं देते धोखा-
आचार्य चाणक्य(According to Acharya Chanakya) के मुताबिक अगर आपके पास एक ऐसा व्यक्ति है जो सिर्फ दूसरों का हित करता है। बिना स्वार्थ(swarthi) के लोगों के साथ खड़ा होता है। हर किसी के सहयोग हेतु आगे बढ़ता है। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की लोगों की मदद(helping) से उसके जीवन(life) पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
उस व्यक्ति ने अभिलाषाओं को त्याग दिया है। वह साज- श्रृंगार से दूर रहता है। जिसे अपार ज्ञान है लेकिन वह मूर्खो के सम्मुख अपने ज्ञान का प्रचार नहीं करता। स्त्री की ओर उसका झुकाव कम होता है। वह सभी से मीठे स्वर में बात करता है और उसकी भाषा मे विनम्रता और स्वभाव में शालीनता रहती है। आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) का मानना है ऐसे लोग आपको कभी धोखा नहीं दे सकते हैं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।